Kubereshwar Dham : भोपाल में पहली बार 10 जून से शिव महापुराण कथा सुनाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, 200 एकड़ में पार्किंग

ashish_ghamasan
Published:
Kubereshwar Dham : भोपाल में पहली बार 10 जून से शिव महापुराण कथा सुनाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, 200 एकड़ में पार्किंग

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर वाले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जहां भी पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा की कथा होती है, वहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। आज के समय में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा बहुत ज्यादा ही चर्चाओं में हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही सीहोर में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान रुद्राक्ष वितरण का आयोजन रखा गया था, जिसमें इतनी जनसंख्या हो गई थी कि रुद्राक्ष महोत्सव को बंद करना पड़ा था।

सीहोर में लाखों लोग एक साथ रुद्राक्ष लेने पहुंच गए थे। इससे वहां की व्यवस्था भी बिगड़ी थी। अब मध्य प्रदेश की राजधानी में पहली बार पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा की शिव महापुराण कथा होने जा रही है। 10 जून से 14 जून तक चलने वाली प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय कैलाश सारंग और उनकी पत्नी स्वर्गीय प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति पर की जा रही है।

भोपाल के करोंद क्षेत्र में होने वाली प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। कथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। कथा स्थल के पास ही 200 एकड़ क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था है। मेन रोड से 11 द्वार बनाए गए हैं। करोंद के एक शापिंग माल के पीछे 55 एकड़ जगह में कथा का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 50 हजार वर्ग फीट में तीन वाटर प्रूफ डोम लगाए जा रहे हैं।

Also Read – MP के गृहमंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया ‘जिहादी मानसिकता’ वाला!

पं. प्रदीप मिश्रा पहली बार भोपाल में कथा सुनाएंगे। कथा 10 जून से 14 जून तक चलेंगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जाएगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि, वह रुद्राक्ष के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं, हमारी टीम घर पहुंचकर रुद्राक्ष बांटेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सीहोर में आयोजित हुई कथा और रुद्राक्ष वितरण के दौरान फैली अव्यवस्थाओं से ही सबक लेते हुए यह निर्णय लिया गया है।