MP

छिंदवाड़ा की हार पर बोले कमलनाथ, हमें जनता ने क्यों नहीं समझा, इसका पोस्टमार्टम करिए

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 5, 2024

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही देश में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि इस बार काफी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। इस बार लोकसभा चुनाव में बड़े उलट पर देखने को मिले।

मध्यप्रदेश की बात की जाए तो कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है पूरी 29 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत चुकी है। क्लीन स्वीप हो गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस अपना सुरक्षित गढ़ छिंदवाड़ा भी हार गई। कांग्रेस को 26 साल बाद हार मिली।

छिंदवाड़ा की हार पर बोले कमलनाथ, हमें जनता ने क्यों नहीं समझा, इसका पोस्टमार्टम करिए

यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे थे, जिनके सामने भारतीय जनता पार्टी है बंटी साहू थे, जिन्होंने एक लाख से ज्यादा अंतर से नकुलनाथ को चुनाव हराया। अब इस बड़ी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का एक बड़ा बयान सामने आया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हार की समीक्षा करते हुए कहा कि इतनी लंबी हार क्यों हुई? एक छिंदवाड़ा की बात नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें जनता ने क्यों नहीं समझा। इसक पोस्टमार्टम करिए. दूसरी ओर प्रत्याशी नकुलनाथ ने कहा कि हार का कारण आना जाना हो जो भी समीक्षा करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने कहा कि नतीजा कुछ भी आए हम नतीजे का एनालिसिस करेंगे. कांग्रेसियों का आना जाना हो जो भी. हमें अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव बड़े मार्जन से जीतना है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि केवल एक सीट की बात नहीं है इतनी लंबी हार हुई है यह सोचने की बात है।

परंतु देश में हमारे अच्छे परिणाम आए हैं जो मोदी जी कहते थे 300 पार 400 पार उनकी केवल 240 सीट आई है और हमारे गठबंधन की अच्छी सीट आई है। अब यह आने वाली राजनीति को एक नई दिशा देगी। इंडिया गठबंधन द्वारा सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो इनका गठबंधन है गठबंधन से यदि कोई हटता है तो फिर सोचा जाएगा।