कांग्रेस दफ्तर छोड़कर रवाना हुए कमलनाथ, स्वीकारी बेटे की हार!

Deepak Meena
Published:

MP Lok Sabha Election Results 2024 Live : देश में सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और जिस तरह से शुरूआती रुझान सामने आ रहे हैं ऐसे में एनडीए काफी बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है, हालांकि 400 का आंकड़ा पार करना मुश्किल नजर आ रहा है।

क्योंकि इस बार इंडिया गठबंधन में काफी हद तक एनडीए को टक्कर दी है देश की कोई सीटों पर भी देखने को मिल रहा है बात की जाए मध्य प्रदेश की तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की गाड़ते ही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी बंटी साहू 45000 वोट से आगे चल रहे हैं लगातार बढ़त को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ कांग्रेस दफ्तर छोड़कर रवाना हो गए हैं।

जिस तरह से रुझान सामने आए हैं कमलनाथ ने भी जनता के फैसले को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी फैसला आया है वह अच्छा परिणाम है, हालांकि उन्होंने एनडीए को लेकर कहा कि 400 नहीं 230 सीट आना चाहिए। मध्य प्रदेश में तमाम सीटों पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे चल रहे हैं। कांतिलाल भूरिया और दिग्विजय सिंह फिलहाल अपने प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं।

मध्यप्रदेश में कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एवं को लेकर सवाल उठाए गए ।इतना ही नहीं पीएम मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए गए है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।