जीतू पटवारी की BJP को चेतावनी, कहा- गांव गांव होगा आंदोलन!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 15, 2024

MP News : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की मांगों को लेकर बीजेपी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर रही है।


पटवारी ने कहा कि यदि बीजेपी ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो कांग्रेस और किसान सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलने से वे आर्थिक संकट में हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि वे किसानों के हित में तुरंत निर्णय लें। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी।

जीतू पटवारी की चेतावनी पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें किसानों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर बौखलाहट सामने आ रही है। अभी तक सरकार ने खरीदी शुरू नहीं की है। यदि सरकार अपने वादे के विपरीत जाकर एक दाना गेहूं भी खरीदती है, तब कांग्रेस को आरोप लगाने का अधिकार है।