विवादित बयान पर हुए सियासी घमासान के बाद जीतू पटवारी ने मांगी माफी, कहा- इमरती मेरी बड़ी बहन जैसी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 3, 2024
Jitu Patwari Defamation Notice

भोपाल : लोकसभा चुनाव के बीच मध्यप्रदेश में बयान बाजी का दौर भी जमकर देखने को मिल रहा है। हाल ही में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा भाजपा नेत्री इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद से ही प्रदेश के राजनीतिक गर्मी हुई है।


बता दें कि, बीजेपी इस मामले में हमलावर होने के बाद अब जीतू पटवारी ने पोस्ट जारी करते हुए अपने द्वारा दिए गए बयान के लिए सफाई पेश की है। पीसीसी चीफ ने X पर कहा कि “मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है।

उन्होंने आगे लिखा कि, मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।”


गौरतलब है कि, जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे ऑडियो पर कहा कि ‘उनका रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा’। इस बयान को बीजेपी ने घृणित मानसिकता बताया।