जयराम शुक्ल को मिला भुवनभूषण देवलिया राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 6, 2022

भोपाल, 6 मार्च 2022/आज स्व देवलिया जी की जयंती पर माखनलाल पत्रकारिता वि वि सभागार में ग्यारहवें राज्य स्तरीय देवलिया पत्रकारिता पुरस्कार से जयराम शुक्ल सम्मानित किए गए। शुक्ल को समारोह पूर्वक ग्यारह हजार की सम्मान राशि,प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की गई। भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान का इस वर्ष ग्यारहवां वर्ष था। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल को सक्रिय और सार्थक लेखन के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

ALSO READ: Poco का ये 5G Smartphone मिल रहा कम कीमत में, Features जानकर उड़ जाएंगे होश !

इस सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित थे। उन्होंने शुक्ल को सम्मानित किया। इस अवसर पर सारंग ने कहा कि उनकी अपने जीवन में कभी देवलिया सर से भेंट नहीं हुई लेकिन उनके शागिर्दों से बहुत तारीफ़ सुनी है। ऐसे योग्य गुरु और काबिल पत्रकार नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं, श्रेष्ठ कार्य के लिए उनके प्रेरक भी बनते हैं। ऐसी विभूति को नमन करता हूं। सारंग ने शुरुआत में स्व भुवन भूषण देवलिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

इस अवसर पर भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति भोपाल के वार्षिक व्याख्यान में पत्रकारिता और राष्ट्रवाद विषय पर प्रमुख वक्ता के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश, इंडिया टुडे के पूर्व सम्पादक एवं पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति,प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष जगदीश उपासने, भारतीय जनसंचार संस्थान,नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी और राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक राजेश बादल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वर्गीय देवलिया की धर्मपत्नी श्रीमती कीर्ति देवलिया भी उपस्थित हुईं।

ALSO READ: WhatsApp Trick: इस आसान ट्रिक से पढ़ें दूसरों के भेजे मैसेज, जानें कैसे

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने की। देवलिया जी के शिष्य ,वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वदेश के सलाहकार सम्पादक शिवकुमार विवेक ने कार्यक्रम के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन किया। सतीश एलिया, आशीष देवलिया, डा अर्पणा और राजीव सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन आदित्य श्रीवास्तव ने किया।अंत में भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति के सदस्य अशोक मनवानी ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन मंत्री सारंग और अन्य अतिथियों ने किया।