पचोर नगर की 1.5 करोड़ की चौरी में अंतराष्ट्रीय नेपाली गैंग को पकड़ा, माल बरामद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2020
rajgarh

राजगढ़: पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पचोर नगर में गोयल परिवार को बेहोश कर लगभग 1.5 करोड़ की चोरी को अंजाम देने के बाद से ही लगातार सर्चिंग चल रही थी। जिसमे अंतरराष्ट्रीय नेपाली गैंग ने जहर खुरानी वारदात को अंजाम दिया था।

7 दिवस में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के विभिन्न जिलों से पूरी गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया जाकर ऐतिहासिक 100 प्रतिशत बरामदगी की गई। कुल मशरूका 3.250 किग्रा सोना, 2.5 किग्रा चांदी, 5 लाख नगद सहित कुल 1 करोड़ 53 लाख।

rajgarh

जनसामान्य ने पुलिस अधीक्षक एवं प्रशाशन का किया भव्य सम्मान, गोयल परिवार ने की प्रोत्साहन राशि की घोषणा तो पुलिसकर्मियों ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रोत्साहन राशि को जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की बात कही।