इंदौर के विकास को मिलेगी ट्रिपल इंजन की गति- महापौर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 29, 2024

इंदौर को राज्य शासन से सड़को के निर्माण हेतु 650 करोड़ की घोषित राशि मिली

द्रुत गति से होगा इंदौर की निर्माणाधीन और नवीन सड़को का निर्माण -महापौर 

इंदौर के विकास को मिलेगी ट्रिपल इंजन की गति- महापौर

महापौर श्री भार्गव ने दिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद

इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के चहुमुखी के लिए किए जा रहे लगातार प्रयास मूर्तरूप ले रहे है ।इन प्रयासों की सफलता से इंदौर शहर के सर्वांगीण विकास के साथ ही उन्नत सड़को का जाल शहर में द्रुत गति से बिछाया जा सकेगा।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव एवं मध्य प्रदेश के यशस्वी नगरीय प्रशासन एवं आवासन कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा इंदौर की सड़को के निर्माण के लिए घोषित की गई राशि (650 करोड़) भी मिल गई है। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी को इंदौर वसियों की और से धन्यवाद ज्ञापित किया है उल्लेखनीय यह भी है कि माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी के मंत्री पद सम्भालने के बाद से ही इंदौर में विकास द्रुत गति से जारी है।