Indore: ‘गट्टू दादा’ नाम से लोकप्रिय होटल अप्सरा के मालिक संजय भंडारी का निधन

Meghraj Chouhan
Published:

आज शनिवार को इंदौरवासियों के लिए एक दुःखद खबर सामने आई है। शहर के लोकप्रिय होटल व्यापारी और अप्सरा होटल के मालिक संजय भंडारी का आज देहांत हो गया है। संजय भंडारी अपने ‘गट्टू दादा’ नाम से पुरे शहर में लोकप्रिय थे।

उनके इस निधन के बाद इंदौर शहर में गम सा छा गया है। वे होटल क्षेत्र के काफी लोकप्रिय नाम थे। आपको बता दें कि आज शनिवार यानी 16 मार्च को शाम 4 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। यह यात्रा निवास स्थल से सयाजी मुक्तिधाम जाएगी।