मोहित वर्मा को टिकट नहीं लेने दूंगा चाहे नरेंद्र तोमर का फोन आए या शिवराज सिंह चौहान का- मधु वर्मा

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 16, 2022
madhu varma

संभागी चयन समिति के संयोजक मधु वर्मा ने सदस्यों को फोन लगा कर कहा मोहित वर्मा को टिकट नहीं लेने दूंगा चाहे शिवराज सिंह चौहान बोले या नरेंद्र तोमर। ज्ञात हो कि मधु वर्मा और पूर्व भाजपा नेता स्वर्गीय संतोष वर्मा के बीच हमेशा राजनीतिक एवं सामाजिक टकराव रहा हैं। स्वर्गीय संतोष वर्मा को 3 बार पार्षद बनने से रोकने एवं मोहित वर्मा को युवा मोर्चा अध्यक्ष बनने एवं पार्षद बनने से रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे मधु वर्मा ने किसी भी हाल में मोहित वर्मा को किसी भी पार्षद का टिकट नहीं लेने दूंगा। सदस्यों को फोन लगाकर बोल रहे हैं बड़े नेताओं का हवाला देते हुए चाहे किसी का भी फोन आए मैं टिकिट लेने नही दुगा। सूत्रों के मुताबिक इन्दौर संभाग के 5 सदस्य मोहित वर्मा के पक्ष में है और केवल मधु वर्मा ही उनके विरोध में हैं ।

Must Read- महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों को करना होगा लेखा संधारण