इंदौर। मालवांचल य़ूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में छात्रों और शिक्षकों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इंडेक्स समूह द्वारा लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इंडेक्स मेडिकल, फिजियोथैरेपी, डेंटल, नर्सिंग सहित हॉस्पिटल में भी मतदान के लिए छात्रों और शिक्षकों को मतदान में शामिल होने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग ने छात्रों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीएस पटेल, एडिशनल डायरेक्टर व चिकित्सा प्रकोष्ठ सह संयोजक डॉ. आर सी यादव, प्राचार्या फिजियोथेरेपी पैरामेडिकल डाॅ. रेशमा खुराना, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. बलराम गुप्ता, डाॅ. गर्ग सहित अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
![मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों और शिक्षकों को बताया मतदान का महत्व](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-23-at-16.06.17.jpeg)
इस मौके पर सभी छात्राओं को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों और शिक्षकों को शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।