इंदौर दिनांक 03 मई 2023। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के संकल्प को पूर्ण करने की दृष्टि से आज सोलर दिवस के अवसर पर महापौर पुष्यमित्रभार्गव की अध्यक्षता में सोलर सिटी को लेकर महत्वपूर्ण बेठक में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया आई डी ए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के साथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने हेतु कान्फ्रेंस ऑन मेकिंग इंदौर सोलर सीटी कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभापति श्मुन्नालाल यादव, कलेक्टर इलेया राजा टी, आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, जीतू यादव, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह द्वारा इंदौर शहर को सोलर सिटी बनाने के संबंध में विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री सुनिल दुबे, सहित शहर के प्रबुद्धजन, आईआईटी, आईआईएम, शिक्षाविदों, पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों, निजी उद्योगों के प्रतिनिधियों व अन्य उपस्थित थे।
![इंटरनेशनल सोलर डे पर जारी किया सोलर सीटी का विजन डॉक्युमेंट, 'इंदौर हमेशा नवाचार करता है, इंदौर को सोलर सीटी बनाने का चलाएगे अभियान'- महापौर 7](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230504-WA0013.jpg)
कान्फ्रेंस ऑन मेकिंग इंदौर सोलर सीटी कार्यक्रम में इन्दौर शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसीत किये जाने के संबंध में चर्चा की गई, जिनमें सर्वप्रथम चेतन जी सोलंकी, ब्राण्ड एम्बेसेडर, सौर ऊर्जा मध्यप्रदेश शासन द्वारा विडियों के माध्यम से सरकार द्वारा शहर को सोलर सिटी बनाये जाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई एवं यह भी बताया गया कि, सौर ऊर्जा को बढावा देने के साथ-साथ ऊर्जा की खपत में कमी लाने पर भी जोर दिये जाने की बात की गई।
इसके साथ ही श्री अजय पोरवाल, एमडी और सीईओ, इलेक्ट्रिसिटीनोप्रोब्लम, इंदौर, एस एल करवाड़िया, मुख्य अभियंता, एमपीपीकेवीवीसीएल, एस.के. मुद्गल, संयुक्त निदेशक, नगर एवं ग्राम आयोजना, ईश्वर प्रसाद कोरिमिल्ली, प्रोफेसर आईआईटी, राजेश चेलावत, निदेशक, अग्निबाण पब्लिकेशन लिमिटेड, अक्षय गुप्ता, प्रबंध निदेशक, एपी सोलर वर्क्स, डॉ. आर.एन.सिंह, एचओडी-एकेडमिक्स, स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एनवायरनमेंटल स्टडीज, देवेंद्र देशमुख, प्रोफेसर आईआईटी, डॉ. श्रीवत्सन वासुदेवन, प्रोफेसर आईआईटी, कौशिक पटेल, हेड प्रोजेक्ट (सोलर), गुजरात एनर्जी रिसर्च एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जीईआरएमआई), गांधीनगर, योगेश मेहता, अध्यक्ष, उद्योग संघ, मनीष डबकारा, एमडी और सीईओ, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड, नीरज शर्मा, क्लस्टर हेड- एचडीएफसी बैंक व अन्य शहर के प्रबुद्धजन, आईआईटी, आईआईएम, शिक्षाविदों, पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि प्रदेश के मान. मुख्यमंत्री के इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के संकल्प को दृष्टिगत रखते हुए, सोलर दिवस के अवसर पर आज इंदौर को सोलर सीटी बनाने हेतु सोलर विजन डॉक्युमेंट व ड्रॉफट पर विशेषज्ञो के साथ चर्चा की गई। उन्होने कहा कि इंदौर हमेशा से नवाचार करता आया है, इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के लिये इंदौर शहर में अभियान चलाया जावेगा, ताकि इंदौर शहर के नागरिको को कम व्यय व सुलभ तरीके से सोलर उर्जा प्राप्त हो सके।
महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंदौर देश की पहली अर्बन लोक बॉडी बना जो अपने बिजली के व्यय को कम करने के लिये ग्रीन बॉण्ड का पब्लिक इश्यु लाया है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सांची देश का पहला सोलर सीटी होने जा रहा है, तब उन्होने इंदौर को लक्ष्य दिया कि क्यां इंदौर सोलर सीटी बन सकता है, उसी दिन से हमने इसकी शुरूआत की और बजट में भी इंदौर को सोलर सीटी बनाने के लिये प्रावधान किया है। इंदौर सोलर सीटी कैसे बने, क्यो आवश्यक है, यह प्रश्न महत्वपूर्ण है, आने वाले भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए, इंदौर को सोलर सीटी बनाना कितना महत्वपूर्ण है, इस पर आज चर्चा की गई। जिस प्रकार से स्वच्छता का आंदोलन जनता के सहयोग से चलाया गया, इसी प्रकार सेे सोलर उर्जा के लिये भी शहरवासी के सहयोग से आंदोलन चलाया जावेगा, लोगो के बीच जाकर सोलर एनर्जी का उपयोग करने पर चर्चा की जावेगी। इस अवसर पर पुष्पविहार कालोनी के रहवासी संघ ने कालोनी में सोलर बेस्ट एनर्जी से संचालित करने का प्रस्ताव रखा है, यह इंदौर के जागरूक नागरिको के सहयोग से संभव है, उन्होने एक नारा दिया कि सबसे अच्छी सौर उर्जा- को अभियान चलाकर इंदौर को सोलर सीटी बनाया जावेगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इन्दौर स्मार्ट सिटी द्वारा इन्दौर शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसीत किये जाने हेतु बनाई गई योजना एवं वर्तमान में शहर में स्थापित सौर संयंत्रो के आधार पर एवं इन्दौर का सोलर सिटी के रूप में विकसित किये जाने हेतु विभिन्न एजेंसियों सरकारी/प्रायवेट/एन.जी.ओ./इंडस्ड्रिज/शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी के साथ वर्ष 2027 तक 300 मेगावॉट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किये जाने के संबंध में चर्चा की गई।
आयोजन को दो भागों में विभाजित कर सौर ऊर्जा विषय के विशेषज्ञों जिसमें प्रथम पेनल डिस्कसन में एम.पी.ई.बी., आई.आई.टी., टी.एन.सी.पी., डी.ए.वी.वी., गुजरात एनर्जी रिसर्च मेंनेजमेंट इंस्ट्यिुट, ई.के.आई.एनर्जी सर्विसेज लि., बैकिंग, इंडस्ट्रिज, स्टार्टअप्स एवं सौर ऊर्जा संबंधित तकनीकी सलाहकारों द्वारा शहर में ऊर्जा के महत्व एवं उसमें किये जा रहे नवाचारों व आने वाली समस्यों के बारे में विस्तृत चर्चा व विचार विमर्श किया गया। इसके साथ-साथ द्वितीय चरण में शहर को सोलर सिटी बनाये जाने हेतु लगने वाली तकनीकी व वित्तीय संसाधनों के बारे में चर्चा की गई। उक्त पेनल डिस्कसन का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय, इन्दौर स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया। विशेषज्ञों के द्वारा की गई चर्चा व दी गई सलाहों उपरांत आयोजन में उपस्थित श्रोताओं द्वारा पुछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये गये।
आयोजन के चर्चाओं के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है
- सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करने में लगने वाले वित्तीय संसाधनों की आपूर्ति।
- सौलर रूफटाप लगाये जाने में आम नागरिक को आने वाली समस्याओ का सरलीकरण।
- सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करने में एकल खिडकी सेवा का गठन।
- नवकरणीय ऊर्जा दल का गठन।
- सौर ऊर्जा उपयोग संबंध में पब्लिक को जागरूकता फैलाना।
- समस्त सरकारी/अर्थसरकारी संसधानों में सौर ऊर्जा का उपयोग करना।