मुख्यमंत्री द्वारा 627 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 28, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा खंडवा से रुपए 627 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हितग्राहियों से लाइव प्रसारण के माध्यम से संवाद भी किया गया।मुख्यमंत्री द्वारा 627 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन इस अवसर पर इंदौर में माननीय मंत्री श्री तुलसीराम जी सिलावट द्वारा प्रधानमंत्री आवास के देवगुराडिया स्थित शिवालिक परिसर में शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद भी किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, श्री रजनीश कसेरा, पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री बलराम वर्मा, श्री अश्विन शुक्ल, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा वे बड़ी संख्या में हितग्राही गण उपस्थित थे।मुख्यमंत्री द्वारा 627 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजनइस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा खंडवा से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया गया एवं प्रदेश के हितग्राहियो को संबोधित भी किया गया। मंत्री श्री सिलावट द्वारा इंदौर शहर में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से संवाद किया गया और उन्हें देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी गई सुविधाओं एवं योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।