शातिर स्नैचर, राह चलते व्यक्ति के हाथो से करते थे मोबाईल स्नैचिंग, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 12, 2022

इंदौर। पुलिस आयुक्त इंदौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में संपत्ति संबंधी वारदातों, स्नैचिंग तथा लूट संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में हो रहे संपत्ति संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपिगणों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया ।

इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परदेशीपुरा क्षेत्र दो व्यक्ति चोरी के माबोईल सस्ते दामो पर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश मे है। मुखबिर की सूचना को सच मानते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने थाना परदेशीपुरा के साथ संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से दोनो व्यक्ति को घेराबंदी पकडा व नाम पता पुछने पर नाम 1. विशाल मालवीय उर्फ बांडा पिता भगवान सिंह निवासी – शिवकंठ नगर बाणगंगा इंदौर 2. अभिषेक पंवार उर्फ भय्यू पिता दूलेसिंह निवासी– भगतसिंह नगर बाणगंगा इंदौर का होना बताया , आरोपियों की तलासी लेते आरोपी के पास से 01 मोबाईल मिला जिसके संबंध मे बिल पूछते नही होना बताया।

Moto G71 5G हुआ लांच, इतनी कम कीमत में इतने सारे फीचर्स देख कर होश उड़ जाएंगे!

दोनो आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर 07 अन्य मोबाईल और मिले जिसके संबंध मे आरोपी द्वारा बताया की इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राह चलते व्यक्ति जो मोबाईल से बात करते है उनके पिछे से मोटरसाइकल से आकर मोबाईल स्नैचिंग करना कबूला एवं दिनांक 11.01.2022 को दोनो आरोपी द्वारा परदेशीपुरा चौराहा सिटी बस स्टॉप के पास से मोबाईल स्नैचिंग करना भी कबुला जिसपर थाना परदेशीपुरा मे अपराध क्रमांक 29/22 धारा 356,379 का अपराध पंजीबद्ध हुआ था ।

आरोपी अभिषेक पंवार उर्फ भय्यू के विरुद्ध थाना बाणगंगा मे चोरी का अपराध पहले से दर्ज है एवं विशाल मालवीय उर्फ बांडा के विरूद्ध पहले भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी, आरोपीयों से कुल 08 मोबाईल जप्त कर दोनो आरोपीयों के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।