इंदौर में वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, 5 करोड़ की 44 कारें जब्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 25, 2021

इंदौर : महू पुलिस ने इंदौर के पास वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले वाहनों को किराए से लेते थे। इसके बाद उनके फर्जी कागजात बनाकर उन्हें गिरवी रख देते थे। पुलिस ने चार आरोपियों से 44 वाहन जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।इंदौर में वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, 5 करोड़ की 44 कारें जब्तएसपी महेश चंद जैन ने बताया, इंदौर समेत महू के अलग-अलग थाना क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि आरोपी देवेंद्र ठाकुर ने कई चार पहिया वाहन 22 से 30 हजार रुपए में किराए से लिया था। गिरोह के लोग एक माह में गाड़ी के फर्जी कागज बनाकर इन्हें अलग-अलग शहर में गिरवी रख देते थे। इसके बाद फरार हो जाते थे।


कार किराए पर लेकर उसे बेच देने के मामले में उज्जैन के माधव नगर थाने में एक एफ़आइआर दर्ज हुई है। प्रति गाड़ी मॉडल के हिसाब से 18 हज़ार से किराया शुरू होता था। एक व्यक्ति ने गाड़ी किराए पर दी लेकिन उसे जब शक हुआ तो गाड़ी वापस मांगी। आरोपी गाड़ी लौटाने में आना कानी करने लगे तब पूरा मामला थाने पहुंचा। टीआई माधव नगर मनीष लोधा की टीम इंदौर आई।