वेदांता एल्यूमिनियम के CEO जॉन स्लेवन बने इंटरनेशनल एल्यूमिनियम इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 22, 2024

भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने बताया है कि कंपनी के सीईओ जॉन स्लेवन को इंटरनेशनल एल्यूमिनियम इंस्टीट्यूट (आईएआई) में वाइस चेयरमैन के रूप में नियुक्ति मिली है। इस नई भूमिका में स्लेवन दुनिया के एल्यूमिनियम उद्योग में सस्टेनेबल बदलावों की अगुआई करेंगे तथा ज़ीरो कार्बन का लक्ष्य पाने की दिशा में एल्यूमिनियम की अहम भूमिका को बढ़ावा देंगे।

सन् 1972 में स्थापित इंटरनेशनल एल्यूमिनियम इंस्टीट्यूट (आईएआई) ऐसा एकमात्र संगठन है जो दुनिया भर में प्राइमरी एल्यूमिनियम इंडस्ट्री की नुमाइंदगी करता है। उद्योग के प्रचालनों के बारे में जागरुकता बढ़ाना, जिम्मेदार उत्पादन की हिमायत करना तथा हरित प्रौद्योगिकियों के निर्माण में एल्यूमिनियम के उपयोग के अहम फायदों पर बल देना इस संगठन का काम है। वर्तमान आईएआई सदस्यता में दुनिया की अग्रणी बॉक्साइट, एल्यूमिना और एल्यूमिनियम कंपनियां शामिल हैं। यह संगठन एल्यूमिनियम उद्योग पर सबसे विस्तृत वैश्विक डाटा भी संभालता है जिसमें उत्पादन, खपत, ऊर्जा उपयोग एवं पर्यावरणीय प्रभाव संबंधी 40 से ज्यादा वर्षों का विश्लेषण शामिल है।

इस नियुक्ति पर वेदांता एल्यूमिनियम के सीईओ जॉन स्लेवन ने कहा, ’’इंटरनेशनल एल्यूमिनियम इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन के तौर पर यह दायित्व स्वीकार करते हुए मैं बहुत प्रसन्न हूं। नेट ज़ीरो भविष्य की ओर वैश्विक परिवर्तन में एल्यूमिनियम ने स्वयं को अपरिहार्य सिद्ध कर दिया है। मेरा विश्वास है कि वैश्विक लीडर होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम एल्यूमिनियम की असीम संभावनाओं संबंधी जागरुकता में वृद्धि करें और अपनी धरती को हराभरा बनाने में इसके इस्तेमाल को आगे बढ़ाएं। आईएआई ने इस दिशा में शानदार कोशिशें की हैं और अपने साथी बोर्ड सदस्यों व साथियों के संग काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। हम मिलकर एल्यूमिनियम को भविष्य की निर्णायक धातु के रूप में आगे बढ़ाएंगे।’’

स्लेवन एक प्रतिष्ठित वैश्विक लीडर हैं। उन्हें धातु, खनन और आधुनिक विनिर्माण उद्योगों में तीन से ज्यादा दशकों का अनुभव है। उन्होंने इन क्षेत्रों की शीर्ष कंपनियों में विविध पदों पर रहते हुए इस समग्र क्षेत्र को नया आकार देने में मदद की है। वर्तमान में श्री स्लेवन वेदांता एल्यूमिनियम के सीईओ के तौर पर वृद्धि रणनीति के सभी पहलुओं का नेतृत्व कर रहे हैं साथ ही ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिकता, गवर्नेंस) प्रयासों को प्राथमिकता दे रहे हैं और सस्टेनेबल विधियों के इस्तेमाल में अग्रणी हैं। उनके नेतृत्व में वेदांता एल्यूमिनियम दुनिया की सबसे सस्टेनेबल एल्यूमिनियम कंपनी (एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 के अनुसार) बन कर उभरी है।

वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 23 में 22.9 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्यूमिनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है जिनका उपयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। भारत में अपने विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम स्मेल्टर्स और एल्यूमिना रिफाइनरी के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्यूमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन में लगातार आगे बढ़ रही है।