समाज की अनोखी पहल : वर-वधु शहर की हरियाली-खुशहाली के लिए लेंगे आठवां फेरा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 19, 2024

Indore News : नाहरसिंह बाबा सामाजिक सेवा संस्था द्वारा शुक्रवार 21 जून को गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन में नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अनूठे विवाह समारोह की खास बात यह है कि सात जोड़ों के अलावा आंठवा जोड़ा सभी वर-वधु पक्ष शहर की हरियाली और खुशहाली के लिए लगाएंगे। सामूहिक विवाह समारोह में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी बाराती व घराती को पर्यावरण व जल संरक्षण की शपथ भी इस दौरान दिलाएंगे।

नाहरसिंह बाबा सामाजिक सेवा संस्था मीडिया समन्वयक लोकेंद्रसिंह राठौर एवं प्रचार प्रमुख अमित बोड़ाने ने बताया कि अध्यक्ष कैलाश राठौर एवं सामूहिक विवाह समिति संरक्षक राजेश राठौर के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस नि:शुल्क सामूहिक विवाह में सभी जोड़ों को पलंग, सोफा सेट, वस्त्र, बर्तन, सोने चांदी के आभूषण एवं अन्य उपयोगी सामग्री भी संस्था द्वारा उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी।

इसी के साथ शहर के समाजसेवियों द्वारा भी वधु को कन्यादान में उपहार भेंट किए जाएंगे। सामूहिक विवाह समारोह में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी सहित शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है।

सात फेरों के साथ आठवां फेरा शहर की हरियाली और खुशहाली के लिए

महिला समिति की प्रमुख फूलवंती राठौर ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधु द्वारा सात फेरों के साथ ही आंठवा फेरा शहर की हरियाली व खुशहाली के लिए लगाया जाएगा।