इंदौर बजरबट्टू सम्मेलन में भाजपा महासचिव विजयवर्गीय बने चाचा चौधरी, देखें तस्वीरें

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 11, 2023

इंदौर में आयोजित होने वाला अखिल भारतीय बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन रंगपंचमी के एक दिन पहले 11 मार्च की रात छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज में शुरू हो चूका है। इस अवसर पर सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खूजरी बाजरा से शोभायात्रा निकाली गई। वहीं इस यात्रा का इंदौरवासी बीतें तीन सालों से इंतजार कर रहे थे।


गौरतलब है कि इस शोभा यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के वेश में शामिल हुए। वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती साबू बने। इस कार्यक्रम की सबसे रोचक बात यह है कि इसमें कैलाश विजयवर्गीय क्या बनकर आयोजन में शामिल होंगे, बताने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार एक लाख और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये रखा गया। यात्रा मार्ग में 150 मंचों से यात्रा का स्वागत किया गया।

Also Read : इंदौर पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ हुई थी रैगिंग, इस मामले में अब लिया गया बड़ा एक्शन

इसमें ऊंट, घोड़े, बग्घी पर सवार पत्रकारों के अलावा विंटेज कारें भी रहें। नासिक के ढोल की दो टोलियां यानी 90 लोग रहें। 7 आदिवासियों की टोलियां, 12 से ज्यादा डीजे की गाड़ियां, बैंड, चलित झांकियां, मशाल जुलूस, मलखम पार्टी, अखाड़ा, उज्जैन की तोप, बाइक राइडर्स, जोकर्स, भगवा वाहिनी सहित कई आकर्षण के केंद्र रहें।