कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण BJP की एक महत्वपूर्ण कार्यपद्धति और परम्परा है : कैलाश विजयवर्गीय

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 23, 2021

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन के द्वारा ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेताओं के द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भाजपा कार्यालय पर बड़ी स्क्रीन पर ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर वक्ताओं को सुना।कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण BJP की एक महत्वपूर्ण कार्यपद्धति और परम्परा है : कैलाश विजयवर्गीयई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के द्वारा भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे प्रदेश के अपेक्षित प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनससमयांओं के निराकरण के लिये कार्यकर्ताओं का अपग्रेड होना आवश्यक होता है। प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्यपद्धति है और भारतीय जनता पार्टी की बहुत पुरानी परम्परा है। समय-समय पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होते रहता है। पार्टी में हर वर्ष मंडल स्तर तक प्रशिक्षण दिया जाता है। कोविड महामारी के कारण प्रशिक्षण का तरीका आधुनिक हो गया है और अब वर्चुअल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण BJP की एक महत्वपूर्ण कार्यपद्धति और परम्परा है : कैलाश विजयवर्गीयआपने कहा कि प्रशिक्षण पहले जिला स्तर फिर मंडल स्तर पर किया जायेगा, इस दौरान भाजपा की विचारधारा, कार्यपद्धति और भाजपा सरकार के द्वारा गरीबों के लिये किये गये कामों, योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। भाजपा कार्यालय इंदौर पर उक्त वचुअर्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, गोविन्द मालू, हरिनारायण यादव अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, अजयसिंह नरूका, कंचनसिंह चौहान सहित सभी अपेक्षित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।