Indore News : गणेश कैप मार्ट वाली गली के व्यापारी भी आंदोलन पर उतरेंगे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 6, 2021
Indore news

इंदौर : राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारी सड़क पर लगने वाले ठेलों से परेशान हैं और इसी को लेकर उन्होंने आंदोलन की घोषणा कर दी और कहा है कि वे सरकार को टैक्स भी नहीं देंगे।

व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकानों के आगे इतने ठेले खड़े होते हैं कि ग्राहक उनकी दुकान तक पहुंच ही नहीं पाता लाखों की दुकान खरीदने के बाद भी उनके बुरे हाल हैं लगभग यही स्थिति गणेश कैप मार्ट की गली में है।

यहां पर गणेश कैप मार्ट के कारण पूरी गली जाम होती है आने वाले ग्राहक चाहे जहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं और बचे कुचे ठेले वाले जगह घेर लेते हैं । यही वजह है कि यहां के व्यापारियों ने भी तय किया है कि रे भी राजवाड़ा के व्यापारियों का साथ देंगे