कल का समागम मालवा और निमाड़ का परिणाम बता देगा जनता का विश्वास किस पार्टी में है – कैलाश विजयवर्गीय

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 29, 2023

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि मान. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के इंदौर प्रवास पर होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कनकेश्वरी गरबा मैदान कार्यक्रम स्थल पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।


इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लगभग 50 हजार विशुद्ध कार्यकर्ता इस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे क्योंकि माननीय गृह मंत्री जी की बहुत अधिक लोकप्रियता है इस कारण संख्या और भी ज्यादा हो सकती है हमें इस कार्यक्रम के निमित्त तो 72 घंटे का समय मिला इस निर्धारित समय के अंतर्गत हमें सारी तैयारियां करनी है और सभी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं, विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जब किसी पार्टी के कार्यकर्ता 72 घंटे में 72 हजार की संख्या में एकत्रित हो जाए तो समझना चाहिए कि कार्यकर्ता पूर्ण रूप से सक्रिय हैं।

विजयवर्गीय ने कहा कि 9 वर्षों से केंद्र में और लगभग 18 वर्षों से मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दोनों ही सरकारों ने विकास की गौरव गाथा को लिखा है मध्यप्रदेश में चाहे बिजली उत्पादन हो या पर कैपिटल इनकम या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर सभी में बहुत तेजी से प्रगति हुई है विजयवर्गीय ने कहा कि जब मैं गुजरात का प्रभारी था और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब गुजरात से निकलते समय में गाड़ी में सोता था और सड़क के गड्ढों के कारण मेरी नींद खुलती थी तो पता चल जाता था कि मध्य प्रदेश आ चुका है, दोनों ही सरकारों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं ।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा माननीय गृह मंत्री अमित शाह माननीय केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव जी, केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर का हम धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने चुनाव का शंखनाद इंदौर संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ करने का निर्णय लिया है

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश सोनकर, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, इ.वि.प्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, इ.वि.प्रा उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू, नरेन्द्र सलूजा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।