जाके तो देखो अभियान के तहत शौचालय कर्मचारी को किया गया सम्मानित

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 25, 2023

आज वार्ड 85 में क्षेत्रीय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य राकेश जैन द्वारा “जाके तो देखो” अभियान के तहत आकाश नगर सार्वजनिक शौचालय की विजिट की और शौचालय का रख-रखाव ओर सफाई व्यवस्था अच्छी रखने के लिए केयर टेकर का सम्मान किया, साथ ही शौचालय उपयोगकर्ताओ के फीडबैक लेकर उनके द्वारा जो सहयोग शौचालय के रख-रखाव ओर सफाई में किया जाता है उन्हें भी संम्मानित किया गया।

जाके तो देखो अभियान के तहत शौचालय कर्मचारी को किया गया सम्मानित

इस विजिट के दौरान नियंत्रणकर्ता अधिकरी जितेंद्र जमींदार जी, HO उत्तम यादव,  ZO सतीश गुप्ता, CSI राम लौवंशी जी, ACSI रवि सजी, वार्ड दरोगा एवं टीम बेसिक्स उपस्थित रही व ऐसे ही आकाश नगर सामुदायिक शौचालय को साफ़ व सुंदर बनाए रखने के लिए संकल्प दिलवाकर प्रोत्साहित किया।

Also Read : मध्यप्रदेश में इस जगह का बदला मुगलकालीन नाम, देश के इस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से जाना जाएगा इलाका