वैक्सीन से स्वयं स्वस्थ रहे और पौधरोपण से पर्यावरण को स्वस्थ बनाए

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 5, 2021

इंदौर : “वैक्सीन से स्वयं स्वस्थ रहे और पौधरोपण से पर्यावरण को स्वस्थ बनाए” इस उद्देश्य के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण करवाने आए हुए सभी लोगों को पौधों का वितरण किया गया। पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि इस अवसर पर नीम, कुरंज, गुलमोहर सहित अन्य पौधे अखण्डधाम आश्रम के प्रमुख महामंडलेश्वर डॉ. चेतनस्वामी जी महाराज के मार्गदर्शन में वितरित किये गए।वैक्सीन से स्वयं स्वस्थ रहे और पौधरोपण से पर्यावरण को स्वस्थ बनाएइस अवसर पर मुकेश खाटवा, मनीष गदिया, महेश दम्मानी, प्रमोद पहाड़िया, नीलेश जैन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे