इंदौर में तीन पुलिसकर्मियों को मिला ‘ट्रैफिक पुलिस आफिसर आफ द वीक’ पुरस्कार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 21, 2024

इंदौर : यातायात पुलिसकर्मियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए शुरू की गई ‘ट्रैफिक पुलिस आफिसर ऑफ द वीक’ योजना के दूसरे सप्ताह के विजेताओं की घोषणा रविवार को हुई। जोन 4 में निरीक्षक राधा यादव, गीता भवन चौराहे पर एएसआइ नारेंद्र चतुर्वेदी और पाटनीपुरा चौराहे पर एएसआइ जिनेंद्र मंडलोई को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘ट्रैफिक पुलिस आफिसर ऑफ द वीक’ चुना गया।

डीसीपी अरविंद तिवारी ने सभी विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बैज और नकद पुरस्कार प्रदान किए। इस सम्मान समारोह में विजेताओं के स्वजन भी शामिल हुए। निरीक्षक राधा यादव को उनकी बहन, एएसआइ मंडलोई को उनकी बेटी और एएसआइ चतुर्वेदी को उनकी पत्नी ने मेडल पहनाया।

इसके अलावा, ड्यूटी पर बेहतर यातायात प्रबंधन करने के लिए प्रधान आरक्षक अरविंद उपलावादिया, आरक्षक विजयपाल तोमर और महिला आरक्षक आरती वसुनिया को भी प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार यातायात पुलिसकर्मियों के समर्पण और कड़ी मेहनत को प्रोत्साहित करने का एक शानदार तरीका है।

यह योजना न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार लाने में मदद कर रही है, बल्कि शहर के नागरिकों में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि भी बना रही है।