मछली पकड़ने को लेकर भाई-भाई में हुआ था विवाद, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 21, 2021

इंदौर: 17 जुलाई को पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्र स्थित कालाकुंड रेलवे स्टेशन के पीछे चोरल नदी पर बने स्टॉपडेम में गांव के पटेल सेवाराम कोहली की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तुरंत पुलिस सिमरोल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जब पुलिस पहुंची तो देखा गया कि सेवाराम के शरीर पर कई जगह गम्भीर चोटें थी जो कि किसी धारदार हथियार से आना प्रतीत हो रही थी।

बता दे, मामले में अपराध क्रमांक 264/21 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर गंभीरता से विवेचना की गई। ऐसे में जांच में मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर घटना का कारण स्टॉपडेम पर सेवाराम कोहली के मछली पकड़ने के एकाधिकार को ख़त्म करना तथा पूर्व की रंजिश को लेकर नृशंस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देना पाया गया। इसके अलावा मृतक सेवाराम की पोस्टमर्टम रिपोर्ट में उनके जबड़े, सिर व शरीर में आई चोटों के कारण मृत्यु होना लेख किया गया ।