इंदौर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की मची होड़, लोगों को 20 दिन में भी नहीं मिल रही नंबर प्लेट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 13, 2024

High Security Registration Plate: इंदौर में इन दिनों हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने की मारा मारी चलती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि HC के आदेश पर परिवहन विभाग ने एक अप्रैल 2019 से पहले के गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इंदौर जिले में करीब 9 लाख गाड़ियों में नंबर प्लेट लगाई जाना थी, लेकिन अब तक लगभग 3 लाख वाहनों में ही लगी है।

अब सिर्फ 6 लाख वाहनों में नंबर प्लेट लगाई जाना बची है। ऐसे में 15 जनवरी आखिरी तारीख होने से बड़ी संख्या में बुकिंग की जा रही है। अब लोगों को 20 दिन में ही नंबर प्लेट मिल पा रही है। अब 2 दिन में सभी गाड़ियों में नंबर प्लेट लगाना आसान नहीं है, इसलिए परिवाहन विभाग को तारीख बढ़ाना होगी।

50000 से अधिक आवेदन लंबित

बता दें परिवहन विभाग के मुताबिक एमपी के इंदौर जिले में 500000 से ज्यादा आवेदन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के प्रकरण लंबित है। वहीं इसकी आखिरी तारीख पास आने के साथ ही आवेदनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लंबित प्रकरणों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जानकारी के मुताबिक बता दें 6 लाख गाड़ियों में रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए 2 महीने से ज्यादा का समय लगेगा।