इंदौर का स्मार्ट मीटरिंग कार्य देखकर प्रसन्न हुआ जर्मनी से जुड़ा दल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 23, 2023

इंदौर। केएफडब्ल्यू जर्मनी से जुड़े उच्च स्तरीय दल ने गुरुवार को इंदौर का दौरा किया। दल ने स्मार्ट मीटरिंग, बिजली वितरण, मीटर परीक्षण प्रयोगशाला आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दल में प्रमुख रूप से हिली हेनेब, साकेत घोष, हेमंत भटनागर आदि ने इंदौर शहर के चार फीडरों पर हुए स्मार्ट मीटरिंग कार्य को देखा। शहर में स्मार्ट मीटरिंग कार्य का अवलोकन कर दल प्रसन्न दिखाई दिया।

दोपहर में पोलोग्राउंड स्थित राष्ट्रीय स्तर की मीटर परीक्षण प्रयोग शाला (एनएबीएल) का भी विस्तार से निरीक्षण किया। इस दल ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर से भी चर्चा की। तोमर ने इंदौर के स्मार्ट मीटर कार्य को मप्र ही नहीं देश के अन्य राज्य एवं डिस्कॉम के लिए भी महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी बताया।

Also Read : नीतीश सरकार के मंत्री ने दिया विवादित बयान, बोले- अग्निवीर भर्ती आने वाले दिनों में बनेगी ‘हिजड़ों की फौज

दल के पूछने पर प्रबंध निदेशक ने विशेष तौर पर बताया कि किस तरह स्मार्ट मीटरों से लॉस घटा है, उपभोक्ताओं की सुविधाओं में इजाफा हुआ है। रीडिंग और बिलिंग को लेकर विवाद भी खत्म हो गए है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अधीक्षण अभियंता स्मार्ट मीटर आशीष आचार्य, स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।