नीतीश सरकार के मंत्री ने दिया विवादित बयान, बोले- अग्निवीर भर्ती आने वाले दिनों में बनेगी ‘हिजड़ों की फौज

mukti_gupta
Published on:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक मंत्री ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया जिसकी वजह से देश भर में हंगामा मचा गया है। राष्ट्रीय जनता दाल के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अग्निवीरों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी देते हुए कहा कि “हिजड़ों की फौज” है। उनके इस बयान के बाद विपक्ष उनकी काफी आलोचना भी कर रहा है।

बता दें कि पिछले साल 14 जून को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू की है। जिसके अंतर्गत साढ़े सत्रह से 21 साल के बीच के युवाओं को केवल चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है। उनमें से 25 फीसदी को 15 साल और सेना में भर्ती कर लिया जाएगा। हालाँकि इस योजना के काफी विवादों के बाद ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है। आपको बता दें योजना के तहत भर्ती होने वालों को ‘अग्नीवीर’ कहा जाता है।

Also Read : Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, सबसे सस्ता प्लान हुआ 57 फीसदी महंगा

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब नीतीश कुमार के इन्हीं मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ने विवादित बयान दे डाला था। उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान के आतंकवादियों से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डर लग रहा है तो फौज में सिर्फ 30 फीसदी स्थान मुसलमानों को मिले। पाकिस्तान की मिसाइल का जवाब देने किसी बाबा ने नहीं बल्कि एक मुसलमान का बेटा एपीजे अब्दुल कलाम सामने आया था।