आज से शुरू होगा लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का सिलसिला

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 24, 2023

इंदौर। राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत आज मंगलवार 25 जुलाई से आवेदन पत्र भरने का सिलसिला प्रारंभ होगा। उक्त आवेदन भरने की व्यवस्था जिले में नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों सहित नगर परिषद कार्यालय एवं सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों में की गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामनिवास बुधौलिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण अन्तर्गत आवेदन भरें जाएंगे। द्वितीय चरण के अन्तर्गत दिनांक 01 जनवरी 2023 को 21 वर्ष या उससे अधिक तथा 23 वर्ष से कम आयु की पात्र महिलाऐं आवेदन भर सकेंगी। साथ ही दिनांक 01 जनवरी 2023 को 23 वर्ष या उससे अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी महिलाएं जिन्होंने स्वयं के परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण आवेदन नहीं किया वे महिलाएं आवेदन भी कर सकेंगी।

ऐसी महिलाओं से उनके ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक प्राप्त किया जाएगा। इन पंजीयन नंबरों को तथा उनके मालिकों के नामों का परिवहन विभाग के पोर्टल से ऑनलाईन सत्यापन किया जाएगा। एक ट्रैक्टर को एक परिवार समग्र आई.डी. हेतु मान्य किया जाएगा। आवेदन पत्र भरने का सिलसिला 25 जुलाई 2023 से शुरू होकर 20 अगस्त तक जारी रहेगा।