पेट्रोल कंपनी के रिश्वतखोर अधिकारियों से तंग आकर पेट्रोल पंप मालिक ने कर ली खुदकुशी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 6, 2021
Shocking News

क्या आप सोच सकते हैं कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी के अधिकारी पेट्रोल पंप मालिकों से हर महीने रिश्वत वसूल कर सकते हैं लेकिन ऐसा होता है। हरियाणा के कैथल में ऐसा ही कांड हुआ जिसमें पेट्रोल पंप मालिक ने रिश्वतखोर अधिकारियों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली।

बताया जाता है कि हर महीने ₹10000 की रिश्वत हर टैंकर के बदले मांगी जाती थी और अभी तक पेट्रोल पंप मालिक से ₹35 लाख की वसूली हो चुकी थी । पता चला है कि पेट्रोल पंप मालिक अशोक चावला द्वारा सुसाइड करने के पहले एक पत्र लिखा गया था यह पत्र उसके पुत्र सार्थक द्वारा पुलिस को सौंपा गया है, जिसमें कहा गया है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 3 रिश्वतखोर अधिकारियों ने उसके पिता को इतना परेशान किया कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर ही जहरीली वस्तु खाली और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

सुसाइड नोट में कहा गया है कि मेरी मृत्यु का कारण एचपीसीएल के तीन सेल्स अधिकारी है जिनके नाम है सुनील चावला बलजीत शर्मा और सुरेंद्र मित्तल यह तीनों मुझ से 35 लाख रुपए वसूल चुके हैं और लगातार पेट्रोल पंप बंद करने की धमकियां देते हैं आखिर इनके लिए इतना पैसा कहां से लाऊं मैं अपने बच्चों के प्रति गुनाहगार हूं।