बुजुर्ग का दर्द, कहा- बेटी ने खींचे दाढ़ी के बाल, काटे नाखून, पुड़िया भी दिखाई

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 16, 2022
इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पुलिस पंचायत में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो वाकई रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला हैं यहां एक बुजुर्ग पिता अपनी ही बेटी से परेशान हैं हालांकि हमने अभी तक यही सूना था कि बुजुर्गों को बेटे और बहूू ज्यादा परेशान करते हैं जबकि ऐसे हालात में बेटियां ही अपने बूढ़े माँ बाप का सहारा बनती आई हैं। लेकिन यहां बहती हुई इस उल्टी गंगा के बारे में सुनकर हर कोई हैरान और आश्चर्य चकित हैं।
दरअसल मामला पूर्वी इंदौर में रहने वाले एक बुजुर्ग का हैं। वे जब अपनी आपबीती सूना रहे थे तो कई बार भावुक हो गए। उन्होंने भरे गले से कहा कि बेटी बहुत प्रताड़ित करती है। यह कहते हुए उन्होंने अपनी जेब से एक पुड़िया निकाली, और कहा कि बेटी ने मेरी दाढ़ी के बाल खींचे और नाखून भी काट दिए, जो इस पुड़िया में हैं।
बेटी के ऐसे असहनीय जुल्म पर डॉ. आरडी यादव, सन्नी मोदी व अन्य बुजुर्ग को सांत्वना देते रहे। वहीं एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि पीड़ित की बेटी मायके से आकर यहां रहने लगी है। और वह छोटी-छोटी बात पर बुजुर्ग पर गुस्सा करती है। उन्होंने बताया कि उस लड़की को अगली पंचायत में बुलाया गया हैं जो अगले बुधवार को आयोजित की जायेगी।