MP

आज विधानसभा में उठेगा सुभाष मार्ग के सड़क चौड़ीकरण का मामला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 24, 2021

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा सुभाष मार्ग के चौड़ीकरण के मामले को आज विधानसभा में उठाया जा रहा है । उन्होंने इसके लिए शून्यकाल में सूचना लगा दी है। इंदौर नगर निगम के द्वारा सुभाष मार्ग के जिंसी चौराहा से लेकर रामबाग तक के हिस्से को चौड़ा करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए अभी सड़क के निर्माण की सेंटर लाइन डाली जा रही है ।

क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा सड़क की चौड़ाई को 80 फिट करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। उनका कहना है कि नगर निगम 100 फीट की जगह 80 फीट चौड़ी सड़क बना दे। नागरिकों की इस आवाज को आज विधानसभा में उठाने का फैसला विधायक संजय शुक्ला के द्वारा लिया गया है। शुक्ला की ओर से विधानसभा में शून्यकाल में इस मामले को उठाया जा रहा है। इसके लिए सदन में सूचना दे दी गई है।

आज विधानसभा में उठेगा सुभाष मार्ग के सड़क चौड़ीकरण का मामला

सभी सफाई कर्मियों को स्थाई करें

कल विधानसभा में विधायक संजय शुक्ला के द्वारा इंदौर नगर निगम में काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग को उठाया गया । इसके साथ ही स्वच्छता में इंदौर का पंच लगने पर सफाई कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन अतिरिक्त रूप से देने की मांग को भी रखा गया । शुक्ला ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब स्वच्छता में इंदौर को मिली सफलता पर सभी सफाई कर्मचारियों को ₹5000 की राशि अतिरिक्त दी गई थी । अब राज्य सरकार को कांग्रेस द्वारा शुरू की गई परंपरा का अनुसरण करना चाहिए।