RE2 रोड निर्माण में बाधक बस्ती को किया शिफ्ट, विस्थापितो को किया प्रधानमंत्री आवास इकाई स्थानांतरित

Srashti Bisen
Published:
आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार भुरी टेकरी कनाडिया से नायता मुंडला आरटीओ तक निर्माणधीन आरई 2 रोड निर्माण में बाधक बस्ती हप्सी बिचोली कांकड के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की विभिन्न आवास इकाईयों में विस्थापित करने की कार्यवाही की गई।
अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी ने बताया कि आरई 2 रोड में बाधक हप्सी बिचोली कांकड में 265 मकान सहित कुल 325 परिवार निवासरत थे, जिनमें से 184 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में शिफट करने की कार्यवाही की जा चुकी है, शेष परिवार को भी बस्ती के नागरिको के सहयोग से निगम द्वारा आवास योजना में विस्थापित करने की कार्यवाही की जा ही है।