Indore News : महू का ग्रिड सिस्टम देखने पहुंचे बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 17, 2021

इंदौर (Indore News) : पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर कार्यालयों, ग्रिड आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था में गुणोत्तर सुधार एवं उपभोक्ता सेवाओं में वृद्धि के प्रयास किए जा रहे है। बिजली कंपनी की प्राथमिकताओं को पूर्ण करने के मंगलवार को मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने महू के संभागीय कार्यालय, जोन कार्यालय, ग्रिड का निरीक्षण किया।

आईआईपीईसी माड्यूल के तहत निरीक्षण के दौरान व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने कहा कि राजस्व बढ़ाने, लाइन लास घटाने, किसानों एवं अन्य सभी उपभोक्ताओं की नियमानुसार मदद की जाए। उपभोक्ताओं, शिकायतकर्ताओं का पक्ष उचित तरीके से सुनना चाहिए, इससे संतुष्टि की भावना कायम होती है, साथ ही बिजली कंपनी की छवि में सुधार आता है। उन्होंने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को समयपालन को लेकर चेताया।

मुख्य महाप्रबंधक के दौरे में महू के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश माहौर व अन्य कर्मचारी, अधिकारी मौजूद थे। इधर कंपनी के निदेशक श्री मनोज झंवर ने मंगलवार शाम इंदौर शहर के विजय नगर जोन का सघन निरीक्षण किया एवं जोनल अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण यंत्री मुख्यालय श्री अंतिम जैन एवं इंदौर उत्तर संभाग कार्यपालन यंत्री श्री सुनील सिंह आदि मौजूद थे।