इंदौर : भारतीय खाद्य संरक्षा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश में तथा माननीय कलेक्टर महोदय इंदौर के द्वारा एडीएम श्री अभय बेडेकर के नेतृत्व में गठित जाँच दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा दिनांक 4 जून 2021 को सरसों तेल निर्माता एवं “री- पैकर” की विभिन्न फर्मों से सरसों तेल के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु लेबोरेटरी भेजा गया जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
धर्मेंद्र कुमार सोनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मेसर्स Deepak industries palda से Indica mustard oil And Lakshmi Narayan industries udyog Nagar से Lal Qila kachi Ghani mustard oil के नमूने लिए गये। कीर्ति रावत खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा मेसर्स Madhuri Refiners Pvt. Ltd से A) madhuri Mustard Oil B) Gold Star Mustard Oil के नमूने लिए गये।
!['री- पैकर' की फर्मों से सरसों तेल के नमूने लेकर जांच हेतु लेबोरेटरी भेजे 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/06/oil.jpg)
श्रीमती हिमाली सोनपाटकी के द्वारा मेसर्स Rajlaxmi oils 210/2 SR compound dewas naka indore से
lalmahal kachi ghani mustard oil तथा श्री राजू सोलंकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा dammani brothers se dammani mustard oil
के नमूने लिए गए।
1)दिनांक 26 फरवरी 2021 को कलेक्टर महोदय द्वारा एडीएम अभय बेडेकर के नेतृत्व में गठित जांच दल के द्वारा फर्म तुलसी किशन भावन दास सियागंज से निरीक्षण उपरांत नमूना कार्रवाई की गई थी तथा जांच हेतु लिए गए 13 नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया था जिनमें से शांतिक नारियल तेल का नमूना मानक स्तर के अनुरूप नहीं पाया गया ।शेष नमूनों की जांच जारी है। नमूना फेल होने से फर्म एवं प्रोपराइटर को अधिनियम के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया तदुपरांत माननीय न्यायालय में प्रकरण दायर किया जाएगा।
2) इसी प्रकार दिनांक 18 मार्च 2021 को गुरु नानक ट्रेडर्स सियागंज से जांच उपरांत नमूना कार्रवाई की गई थी जांच में लिया गया 07 नमूनों में से बृजवासी नारियल तेल का नमूना मानक स्तर का नहीं पाया गया शेष जांच जारी है नमूना फेल होने से फर्म और मालिक को नोटिस जारी किए गए तथा प्रकरण माननीय न्यायालय में दायर किए जाएंगे।