‘राममंदिर’ का जिक्र कर रोने लगीं ताई ‘सुमित्रा महाजन’,कहा- खुद पर नियंत्रण नही रख सकती…

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 27, 2024

22 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गएं हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देशभर के लोगों की आखों में खुशी के आंसू थे । ऐसे ही इंदौर की ताई के नाम से जाने जानी वाली पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन रामलला को लेकर रोती हुई नजर आईं है।

दरअसल सुमित्रा महाजन इंदौर में सेवा सुरभि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची हुई थी। इस दौरान अयोध्या राम मंदिर से लौटकर भगवान राम के दर्शन के बारे में अपने अनुभव सुनाते हुए वे रोने लगीं और उन्होंने कहा कि मैं वह अनुभव सुनाते समय खुद पर नियंत्रण नहीं रख सकती। वहां मुझे जो अनुभव हुआ उसे मैं कभी भी भूल नहीं सकती।

राममंदिर का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि वह दृश्य देखने के लिए मेरी आंखें तरस गईं थीं। वहां पर सभी यह कह रहे थे कि रामलला को जी भरकर देखेंगे, हमने भी तो मंदिर के लिए अपना योगदान दिया है। इतना बड़ा आयोजन हो गया, लेकिन किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। एक वाकिए का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि अपनी लाठी से एक साधु ने पुलिस वाले की पिटाई की लेकिन पुलिस वाले ने खुशी-खुशी पिटाई खा ली। ताई ने कहा कि जब मैंने रामलला को देखा तो आंखों में आंसू आ गए।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्यपाल कोकजे ने कहा राम मंदिर इसलिए गिराया क्योंकि भारतीय लोगों के मन में डर बैठाना था। यह राष्ट्रीय अस्मिता का कार्यक्रम था। बहुत भावुक कार्यक्रम था। उन सभी की यादें ताजा हो गईं जिन्होंने इस आंदोलन में प्राणों की आहुति दी। गौरतलब है कि 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए है।