Indore News : गणेश विसर्जन समिति द्वारा झांकी कलाकारों एवं अखाड़ा उस्तादों का सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 17, 2021

इंदौर (Indore News) : श्री गणेश विसर्जन एवं झाँकी निर्णायक समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना गाईड लाइन के कारण नही निकलने जा रही है,लेकिन वर्षो पुरानी परंपरा को निभाते हुवे झाँकी कलाकारों एवं अखाड़ों के उस्तादों का सम्मान कला विद्या मंदिर स्कूल में किया गया।


कलाकारों और उस्तादों को सापा बांधकर उन्हें शील्ड देकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल, पंड़ित कृपा शंकर शुक्ला एवं सुरेश मिंडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंडित कृपा शंकर शुक्ला ने कहा कि सलवड़िया परिवार वर्षो पुरानी चली आ रही परंपरा को कायम रख रहा है,धन्यवाद के पात्र है,सुरेश मिंडा ने भी अपने संस्मरण सुनाते हुवे सलवड़िया परिवार को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार इंदौर की वर्षों से चली आरही परंपरा को खत्म करना चाहती है,जनता के आस्था पर आघात कर रही है,कांग्रेस पार्टी त्यौहार मनाने की अनुमति लेने जाती है,उस पर लाठियां बरसाती है,झूठे मुकदमे लगाकर डराती है,लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली पार्टी नही है।

बाकलीवाल ने कहा कि सरकार कोरोना का डर बताकर त्यौहार पर प्रतिबंध लगाती है,लेकिन भाजपा द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा पर कुछ नही बोलती है,आज भी भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव पँवार का इंदौर आगमन हो रहा है,जगह जगह सड़कों पर मंच बनाये जा रहे है,ट्रैफिक को रोका जा रहा है,भीड़ इकठ्ठी की जा रही है,इसमें कोरोना नही फैलता है,क्या सिर्फ त्यौहार मनाने में ही कोरोना फैलता है,यह दोहरा मापदंड नही होना चाहिए।

इस अवसर पर झाँकी कलाकार एवं उस्ताद सर्वश्री
प्रवीण हरगांवक( राजकुमार मिल),राकेश वर्मा,राज तिलक वर्मा,अनवर अली,विजय राम,मुन्ना भैया,पृथ्वी राज उस्ताद,संजय पिपले,बुद्धा पहलवान (रुस्तम ए मध्यप्रदेश),दिनेश गुरुजी,मोहन खलीफा,सुरेश चौधरी, संतोष वर्मा,श्याम गौहर, राकेश पाल आदि को सापा बांधकर शील्ड देकर फुलमाला पहनाकर सम्मान किया। सम्मान समारोह में सर्वश्री देवेन्द्र सिंह यादव, शैलेश गर्ग,अनुरोध जैन,इम्तियाज बेलिम,वीरू झांझोट,धर्मेन्द्र गेंदर,सन्नी राजपाल,जैनेश झांझरी एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।। कार्यक्रम का संचालन संजय बाकलीवाल ने किया आभार नीलेश पटेल ने माना।।।