No Car Day के आव्हान का समर्थन

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 21, 2023

No Car Day In Indore : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं ग्लोबल फॉरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के व्यापारी एवं उद्योगपति बंधुओ ने महापौर पुष्पमित्र भार्गव जी को बधाई दी एवं उनके इस आवाहन का स्वागत किया l

संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर में इस प्रकार की व्यवस्था एक आदर्श पहल है एवं देश के दूसरे महानगरों के लिए भी अनुकरणीय होगी l

No Car Day के आव्हान का समर्थन

इंदौर जिस प्रकार से महानगर का रूप लेता जा रहा है , यहां ट्रैफिक की समस्या आज सबसे विकट समस्या बनकर समक्क्ष खड़ी है l ऐसे दौर में इस प्रकार का आव्हान शहर के वातावरण को सुधरेगा ,ट्रैफिक की समस्या कम होगी, लोगों में पारस्परिक सामंजस्य की भावना उत्पन्न होगी और वह एक दूसरे के साथ शेयरिंग बेसिस पर कार्य हेतु निकलेंगे l

टू व्हीलर के निकलने से पार्किंग की समस्या भी कम होगी और यदि साइकिल का उपयोग करते हैं तो स्वास्थ्य भी सुधरेगा अतः यह एक नया प्रयोग , नया अनुभव महानगर के रूप में परिवर्तित होते इंदौर की जनता के द्वारा किया जाएगा l इसके भविष्य में दूरगामी में परिणाम निकलेंगे l