इंदौर में आग की घटनाओं पर सख्ती! लोटस शोरूम सील, नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई

Deepak Meena
Published:
इंदौर में आग की घटनाओं पर सख्ती! लोटस शोरूम सील, नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई

इंदौर : शहर में हो रही आग की घटनाओं के बाद अब प्रशासन कभी सख्त हो गया है और आए दिन जिला प्रशासन ने सख्ती से जांच शुरू कर दी है। फायर सेफ्टी संबंधी नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इस क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कीम नंबर 140 स्थित लोटस शोरूम को सील कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए। एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि लोटस शोरूम को पर्याप्त अग्नि शमन व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया था।

उन्होंने बताया कि गत 28 मार्च को नगर निगम ने नोटिस भी दिया था। इसके बाद भी अग्नि शमन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया। उक्त भवन G+3 है, परंतु वहां पर आग बुझाने के अपर्याप्त साधन हैं।