महामारी में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति में लगे कर्मचारी, अधिकारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 25, 2021
electricity bill

इंदौर : कोरोना महामारी में बिजली कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी हर संभव प्रयास कर लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर रहे है। अप्रैल और मई के 54 दिनों में मालवा-निमाड़ में पिछले वर्ष के इन्ही 54 दिनों की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा बिजली वितरित हुई है, यह संख्यात्मक रूप से 374 करोड़ यूनिट है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि चुनौती एवं संक्रमण के बाद भी सभी कर्मचारी, अधिकारी गुणवत्ता एवं जरूरत के मुताबिक बिजली वितरण में भूमिका निभा रहे है। पिछले 54 दिनों के दौरान लगभग 15 फीसदी बिजली ज्यादा वितरित हुई है। पिछले चौबीस घंटों में इंदौर संभाग में 4 करोड़ 20 लाख यूनिट और उज्जैन संभाग में 2 करोड़ 40 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई।

इसमें इंदौर जिले में 1.25 करोड़ यूनिट , धार जिले में 90 लाख यूनिट, खरगोन 84 लाख यूनिट, उज्जैन जिले में 61 लाख यूनिट, देवास में 51 लाख, रतलाम में 36 यूनिट एवं शेष बिजली खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ, आलीराजपुर, आगर, शाजापुर, नीमच, मंदसौर में वितरित हुई है। इस अवधि में इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 22 फीसद बिजली पिछले वर्ष से अधिक विवरण हुआ है।प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि जिन उपभोकताओं की केंद्रीय काल सेंटर 1912 , ऊर्जस एप, लोकल नंबर पर बिजली संबंधी शिकायतें मिल रही है, उनका भी समय पर समाधान किया जा रहा है।