थूकना मना है, फिर भी थूकते लोग, इंदौर कलेक्ट्रेट में लगे वॉटर कूलर पर नही है ग्लास, हाथ से पानी पीने को मजबूर लोग

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 25, 2023

इंदौर। शहर के कलेक्ट्रेट में अपने काम को लेकर शहर की आम जनता का आना जाना लगा रहता है, भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में का गला तर करने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस के हर फ्लोर पर ठंडे पानी के वॉटर कूलर लगाए गए हैं। लेकिन इतनी बड़ी मशीन लगाने के बाद इन प्याऊ के पास लोटा या ग्लास रखा ही नही, या किसी ने हटा दिया। लेकिन इनकी तरफ दौबारा किसी का ध्यान नही गया।वॉटर कूलर के ऊपर कई साफ शब्दों में लिखा है कि गुटका थूकने पर फाइन लगेगा, फिर भी लोग गुटका थूक कर चले जाते हैं।

लिखा है यहां थूकना मना है, फिर भी लोग वॉटर कूलर पर ही करते हैं कुल्ला

अपनी स्वच्छता का लोहा मनवाने वाले इंदौर में हर कोना साफ दिखाई देता है, यहां कचरा फेंकने और सार्वजनिक जगह पर थूंकने पर फाइन भी लगाया जाता है। बकायदा इसके बोर्ड हर जगह लगे हैं, लेकिन कलेक्ट्रेट में कुछ लोग वॉटर कूलर पर ही कुल्ला करते है, और गुटका थूक कर चले जाते हैं। ऐसे लोगों की जांच कर अवश्य कार्यवाही की जाना चाहिए।

थूकना मना है, फिर भी थूकते लोग, इंदौर कलेक्ट्रेट में लगे वॉटर कूलर पर नही है ग्लास, हाथ से पानी पीने को मजबूर लोग

ग्लास नही होने से लोग हाथसे पानी पीने को मजबूर, होता है पानी व्यर्थ

वॉटर कूलर से ठंडा पानी पीने आने वाले लोग इस वजह से हाथ से पानी पीने को मजबूर है, जिसके कारण पानी भी काफी मात्रा में व्यर्थ होता है। वहीं यह पानी फ्लोर पर गिरता है जिससे प्याऊ के आसपास गंदगी होती है। सामान्यत वॉटर कूलर के पास ग्लास को जंजीर या अन्य चीजों से बांध दिया जाता है, ताकि वह कहीं गुम ना हो और लोगों को पानी पीने में समस्या ना हो, लेकिन कलेक्ट्रेट में ग्लास या कोई और अन्य सामान नही होने से लोग पानी पीने के दौरान व्यर्थ करते है।