INDORE POLICE : महिला अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 23, 2022

इंदौर (Indore News) : इंदौर पुलिस(Indore News) के अंतर्गत कार्यरत महिला अधिकारी कर्मचारी के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 117 वें स्थापना दिवस के तहत मंडल 3040 के अतंर्गत रोटरी क्लब ऑफ इंदौर ”मालविका” द्वारा इंदौर पुलिस और भारत की बेटी फाउंडेशन तथा वुमन फॉर चैरिटी संस्थाओं के सहयोग से एक कार्यक्रम के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट की महिला पुलिसकर्मियों के लिए मेंस्ट्रुअल हाईजिन हेतु एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।

Must Read : INDORE UPDATE : सभी बाजार में मंदी, लेवाल पीछे हटे

इंदौर पुलिस की महिला अधिकारी/कर्मचारी जो समाज, परिवार और देश के प्रति अपनी भूमिकाओं का निर्वहन अपनी शारीरिक सीमाओं से भी परे जाकर सम्पूर्ण मनोयोग से सफलतापूर्वक निरंतर कर रही हैं। रो. अनुराधा सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमे उन्होने बताय कि सुरक्षा के दायित्व के साथ स्वयं के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी महिला पुलिस के लिये ज़रूरी है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज ” रोटरी क्लब मालविका “और भारत की बेटी फ़ाउंडेशन द्वारा ”आरोग्य मासिक” कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन स्थित जिमनेशियम हॉल, में किया गया।

कार्यशाला में “मेन्स्ट्रूअल कप” के प्रयोग के बारे में सुश्री सुरभि मनोचा चौधरी द्वारा जानकारी दी गई एवं डॉ कल्पना महेश्वरी द्वारा भविष्य में इसके उपयोग के संबंध में आने वाली जिज्ञासाओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस तरह पारंपरिक तरीकों से निकलकर हर समय समान कार्य कुशलता सुविधा और पूर्ण क्षमता से कार्य किया जा सकता है कैसे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।

Must Read : Indore News : बिजली कर्मचारियों को CGM और संयुक्त सचिव ने दी गाइड लाइन

डायटिशियन श्री अंकित सोनी ने स्वास्थ्य व स्वयं के दैनिक खान पान से संबंधित जानकारी दी। रोटरी क्लब मालविका द्वारा 75 महिला पुलिसकर्मियों को ”मेंस्ट्रुअल कप” का निःशुल्क वितरण भी किया गया क्योंकि इनके उपयोग से सेनिटरी नेपकिन का अपशिष्ट अर्थात् येलो डस्टबीन का कचरा भी कम होता है। यह एक कप 5 साल तक उपयोग में लाए जा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पैड से होने वाली ख़ारिश भी नही होती। इसके लिये – नो रैश, नो कैश, नो ट्रेश का नारा भी सुश्री सुरभि मनोचा चौधरी द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सुश्री अंजना तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल डीसीपी मुख्यालय श्रीमती मनीषा सोनी पाठक उपस्थित रहीं, जिन्होनें उद्बोधन में रोटरी क्लब मालविका की अध्यक्ष रो. श्रीमति अनुराधा सिंह की सराहना करते हुए कहा कि यह इंदौर पुलिस की महिला अधिकारियों के प्रति हमारे समाज की चिंता व परवाह को दर्शाता है।

Must Read : INDORE NEWS : निगमायुक्त द्वारा समयावधि प्रकरणों की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

रोटरी क्लब मालविका इंदौर की अध्यक्षा श्रीमति आराधना सिंह एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य, भारत की बेटी फाउंडेशन एवं कार्यक्रम की स्पीकर सुश्री सुरभि मनोचा चौधरी एवं श्रीमति प्रीति, महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा, महिला सुरक्षा शाखा से निरीक्षक श्रीमति क्येयर डामोर उपस्थित रही। आयोजन मे प्रमुख योगदान रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार श्रीमती उज़्मा खान, सउनि श्रीमती बिल्किस खान और कल्पना पाठक व अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का रहा। कार्यक्रम का संचालन रो. सुश्री नीतू जोशी ने किया। कार्यशाला के अंत मे वरिष्ठ रो. श्रीमति कृष्णा गुप्ता ने सभी का आभार माना।