इंदौर। अपराधों पर नियत्रंण एवं पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने तथा उसमें और कसावट लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुलिस की विभिन्न इकाई के कार्याे की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 05.03.2023 विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय (अपराध एवं अनुसंधान विभाग) पुलिस मुख्यालय भोपाल जी. पी. सिंह द्वारा चिन्हित एवं जघन्य अपराधों में इंदौर पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु पुलिस अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में किया गया।
उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त इंदौर (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर सहित नगरीय इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्त एवं सभी अति. पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहें। इस दौरान स्पेशल डीजीपी महोदय जी. पी. सिंह द्वारा इंदौर इंदौर शहर के विभिन्न चिन्हित एवं जघन्य अपराधों के प्रकरणों के निराकरण एवं प्रकरणों की वर्तमान में क्या स्थिति है तथा उनमें अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु किस प्रकार कार्यवाही की जा रही हैं और बेहतर पुलिसिंग हेतु किये जा रहे कार्यो आदि सभी विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए, सभी पुलिस अधिकारियों के क्षेत्रों के चिन्हित प्रकरणों आदि की समीक्षा की गयी।
![स्पेशल डीजीपी पुलिस मुख्यालय भोपाल ने जघन्य अपराधों की समीक्षा हेतु इंदौर पुलिस के अधिकारियों साथ की बैठक 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-05-at-7.17.35-PM.jpeg)
Also Read : इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, बढ़ जाएगा कर्ज, शनि देव भी हो जाएंगे नाराज
समीक्षा उपरांत स्पेशल डीजीपी महोदय ने गंभीर एवं जघन्य अपराध के चिन्हित प्रकरणों में इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही है कार्यवाही से संतुष्ट होकर, इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करी। उन्होंनें कहा कि आप सभी इसी प्रकार से पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करते हुए, प्रत्येक गंभीर एवं जघन्य अपराध में अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत रहे।