Indore Vaccination : अब तक 10 हजार बिजली कर्मचारियों का टीकाकरण..

Shivani Rathore
Published:
Indore Vaccination : अब तक 10 हजार बिजली कर्मचारियों का टीकाकरण..

इंदौर : मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर कर्मचारियों, अधिकारियों को कोविड से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे है। अब तक दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है। शेष को अगले दो सप्ताह में टीके लगाने के लिए शिविर भी आयोजित हो रहे है।

मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के प्रत्येक जिले में रोज कर्मचारी, अधिकारी टीका लगा रहे है। सभी अधीक्षण यंत्रियों को स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन से संपर्क कर बिजली कार्यालय, जोन, वितरण केंद्र पर ही टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए गए है। इससे टीकाकरण में अपेक्षाकृत तेजी आ रही है।

श्री टैगोर ने बताया कि शेष 9 हजार कर्मचारियों का टीकाकरण अगले दो सप्ताह में कराने के हर संभव प्रयास हो रहे है। इसी के मद्देनजर पोलोग्राउंड में बुधवार को विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया। ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा की अगुवाई में लगे शिविर में लगभग 100 कर्मचारियों, अधिकारियों की टीके लगाए गए। शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 1100 कर्मचारियों, अधिकारियों को अब तक टीके लगाए जा चुके है। जून अंत तक लगभग सभी को टीके लगाने के प्रयास जारी है।