Indore News : सिलावट रविवार करेंगे 23 करोड़ लागत की पेय-जल टंकी का लोकार्पण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 27, 2021

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के निपानिया और उसके आसपास की कॉलोनियों को पेय-जल की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट रविवार 29 अगस्त को सुबह साढ़े 9 बजे अमृत पैलेस निपानिया में 23 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पेय-जल टंकी का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

सांवेर विधानसभा के निपानिया क्षेत्र में अमृत योजनांतर्गत 23 करोड़ की लागत से पेय-जल टंकी निर्माण किया गया है। इससे 20 हजार लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया होगी। यह टंकी लगभग 35 हजार लीटर क्षमता की है।

इससे निपानिया और उसके आसपास की गोयल एवेन्यू, अमृत पैलेस, डीपीएस कांकड़, शुभ संपदा, तिरुपति पैलेस कॉलोनी, द्वारका पैलेस, बालाजी स्काई, निपानिया कांकड़, अशोका हाईटेक, रेड कारपेट, द प्राईम, विस्तारा, सनसिटी, एस एस इंफिनिट्स कॉलोनी, कनक एवेन्यू, मेपल वुड्स कॉलोनी, पिनेकल ड्रीम्स आदि के नागरिकों को पेय-जल मिलेगा।