मुसीबत में फसे NRI की मदद कर इंदौर के सिद्धार्थ ने बढ़ाया शहर का मान

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 8, 2023

8 जनवरी से होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे अदभुत कम्युनिटी के सदस्यों द्वारा ट्रैफिक मित्र बन कर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसलिए विजय नगर एवं सत्य साई चौराहे पर ट्राफिक व्यवस्था का जिम्मा उठा रहे हैं , जिसमे लोगो को ट्राफिक नियमो के पालन का अनुरोध किया जा रहा है । अभियान में बस्ती की लड़कियां भी हिस्सा ले रही है । दो प्रवासी भारतीय दुबई से आए थे अतिथि एम प्रकाश और उनके साथी एक घण्टे से होटल ढूढं रहे थे नही मिली फिर ऑटो वाले ने पागल बना दिया।

विजय नगर पर अदभुत कम्युनिटी के संस्थापक सिद्धार्थ शर्मा सेवा कर रहा थे ट्रैफिक मे , उसी समय वे पास आए तब सिद्धार्थ ने होटल का नाम पूछ गूगल से होटल का पता व नंबर निकाला जो गलत निकला, तभी साथी मयंक के साथ दोनो को विजय नगर एवं स्कीम नंबर 54 की एक एक गली में होटल ढुंढी और अतिथियों को सकुशल होटल पहुचा दिया । होटल पहुचने के बाद अतिथियों ने पक्के इंदौरी की सेवा को सराहा । संस्था के सदस्यों ने सुबह से सेवा कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए जल सेवा भी दी । संदीप परसाई, ऋषिकेश, शैलेन्द्र , अंजली , जया श्रीवास्तव, वर्ति गुप्ता, परिधि राठौर , रोहित सोलंकी ,प्रतीक कौशिक आदि सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।