इनवेस्टर्स समिट में बच्चों के बेहतर मानसिक विकास के लिए चावल और पास्ता से बने सेंसरी प्ले

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 11, 2023

इंदौर. बच्चो के बेहतर विकास और कम उम्र में ही खुद से चीजें को करने के लिए लकड़ी की कांठी फर्म बच्चों के मानसिक विकास के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट लेकर आए है। इंदौर की आराधना श्रॉफ, राधिका धनोतीया ने बनाया है जो की काफी आकर्षक होने के साथ साथ फायदेमंद है। यह सारे प्रोडक्ट लकड़ी, चावल, गेहूं के पास्ता और पेपर बेस्ड है। लकड़ी से बने यह खिलोने काफी सेफ है साथ ही इन पर जो कलर इस्तेमाल किया गया है, वह कलर पूरी तरह नेचुरल है।

चांवल, पास्ता और क्लेडो से बने सेंसरी प्ले

चावल के दानों पर रंग बिरंगे कलर को किया गया है, जिससे बच्चो को सेंसरी एक्टिविटी सीखते है, इसके फायदे है यह है की बच्चों का कॉन्सेंट्रेशन बढ़ता है, वहीं पास्ता सेंसरी प्ले भी बच्चों को एक्टिविटी और मानसिक विकास को बढ़ाता है।

Also Read : मधुमेह और मोटापे की समस्या से निपटने के लिए कृषि विभाग ने लगाई पोष्टिक अनाज की प्रदर्शनी

मिट्टी की खुशबू प्रोडक्ट में कई एक्टिविटी

मिट्टी की खुशबु प्रोडक्ट में देश की जानकारी के लिए तैयार किया गया है, 2 साल से ऊपर के बच्चों के लिए बनाए गए इस प्रोडक्ट में मेमोरी गेम, त्योहारों के कार्ड, सेना के प्रमुख के पेगडाल, सेना के विमान, और अन्य चीजों के कार्ड, डॉल और अन्य चीजों को शामिल किया गया है। इसकी मदद से बच्चे का मानसिक विकास काफी बेहतर तरीके से होता है।