Indore News : सिंधिया के घर विराजेंगे जड़ी-बूटियों से बने इंदौर के शास्त्रोक्त गणेश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 6, 2021

 इंदौर (Indore News) : इन दिनों देशभर में गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर है. हर कोई गणेश जी को विराजमान करने के लिए पांडाल, घर सजाने में लगा हुआ है। इस बीच चर्चा का विषय बने हुए है इस साल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर विराजमान होने वाले गणेश जी।

जी हाँ, दरअसल इस बार सिंधिया के घर इंदौर में जड़ी बूटी से बने शास्त्रोक्त श्रीमंत दगडू सेठ गणपति जी विराजित होंगे। जिसकी खास बात यह है कि प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ये गणपति ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेंट करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पुणे के श्रीमन्त दगडू सेठ गणपति जी का मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है। इंदौर में श्रीमती ज्योति खंडेलवाल पिछले कई वर्षों से गणेश चतुर्थी के लिए शास्त्रोक्त ढंग से मिट्टी और गोबर में 76 जड़ी बूटियों के अर्क से मंत्रोच्चार के बीच हाथ से श्रीमन्त दगडू सेठ की प्रतिमाएं बनवाती है।

मिट्टी की इन प्रतिमाओं पर रंग भी मिट्टी से ही होता है। विदेश भी जाती है ये प्रतिमाएं ये पावन प्रतिमाएं भारत के 30 शहरों के अलावा दुबई, शारजाह और अमेरिका भी जाती है। इनकी विशेषता ये है कि शास्त्रोक्त होने के कारण कोई चाहे तो इन्हें हमेशा के लिए घर में स्थापित भी कर सकते किया जा सकता है और विसर्जित भी कर सकते है।