छात्रवृत्ति के आवेदन एम.पी. टास पोर्टल पर जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी

mukti_gupta
Published:

इंदौर। राज्य शासन के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2022-23 की छात्रवृत्ति के आवेदन एम.पी. टास पोर्टल पर जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई हैं।

Also Read : प्रवासी अतिथियों के स्वागत के लिये इंदौर तैयार, शहर के विभिन्न स्थानों पर आकर्षक कलाकृतियों का हुआ निर्माण

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निशा मेहरा ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो से कहा गया है कि वह अपनी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदन समय सीमा में पोर्टल पर दर्ज करवाया जाना सुनिश्चित करें।