भागवत कथा में पहुंचे संजय शुक्ला, लोगों ने श्रवण कुमार के नाम से किया स्वागत

Suruchi
Published:

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला आज जब एक भागवत कथा में शामिल होने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद जन समुदाय ने श्रवण कुमार के नाम का उद्घोष करते हुए अपने इस बेटे का स्वागत किया। आज लेक पैलेस कॉलोनी, संगम नगर में तिवारी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में उपस्थित होकर शुक्ला ने आचार्य श्री दयानंद शास्त्री का आशीर्वाद ग्रहण किया और भागवत कथा का श्रवण किया।

पिछले 5 साल से इस विधानसभा क्षेत्र का विधायक रहते हुए संजय शुक्ला के द्वारा जिस तरह से पूरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को अयोध्या और मथुरा वृंदावन की यात्रा कराई गई । उससे पूरे क्षेत्र में उन्हें बेटा और श्रवण कुमार माना जाने लगा है। शुक्ला के द्वारा अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया। इन आयोजनों के चलते हुए पूरे क्षेत्र की जनता पूरे मनोभाव के साथ शुक्ला के साथ जुड़ी हुई है